कोरोना वायरस: बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 2,986 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 50,000 के पार

कोरोना वायरस: बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 2,986 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 50,000 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-31 18:14 GMT
कोरोना वायरस: बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 2,986 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 50,000 के पार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 50,987 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई। 

इस महीने की शुरुआत से अब तक बिहार में कोविड-19 के मामलों में पांच गुणा से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और मृतक संख्या में चौगुनी वृद्धि हुई है। नए मामलों में से 535 संक्रमित मरीज पटना के हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,764 हो गई। इसके अलावा गया में 126, मधुबनी में 122, मुजफ्फरपुर में 125, नालंदा में 146, रोहतास में 156 और वैशाली में 123 नए मामले सामने आए। 

राज्य में पिछले 24 घंटे में भागलपुर और गया में दो-दो और अररिया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में कोरोना वायरस से पटना जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आने के अलावा सर्वाधिक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Tags: