“मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स लोगों को कर रहे हैं जागरूक (खुशियों की दास्तां)!

“मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स लोगों को कर रहे हैं जागरूक (खुशियों की दास्तां)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-21 09:08 GMT
“मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स लोगों को कर रहे हैं जागरूक (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला शाजापुर के समस्त चारों विकासखण्ड शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल एवं मोहन बडोदिया में “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कोरोना वालेंटियर द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों जो जागरूक करते हुये मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, हाथों को बार-बार धोने, घर से बाहर न निकलने एवं दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है एवं शासन के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखंड शाजापुर के ग्राम मेवासा में कोरोना वालेंटियर श्री विशाल शर्मा एवं श्री सुनील पाटीदार द्वारा गांव के वालेंटियर के साथ मिलकर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई और गांव में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।

जन अभियान परिषद के सक्रिय वालेंटियर्स विगत वर्ष से ही कोरोना की इस महामारी में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। यह टीम ग्राम पाडली, कालीसिंध, देवला बिहार, रंथभंवर में कोरोना वालेंटियर्स के रूप में कार्य कर रही है। इनके द्वारा लोगों को शपथ दिलाई गयी। साथ ही दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। श्री अजय परमार, श्री नीतिन जैन, श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री संजय मकवाना, श्री नरेन्द्र चौरड़िया, श्री संजय परमार, श्री सुनील चौरड़िया, श्री अंकित चौरड़िया एवं श्री दिलीप चैधरी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड शाजापुर के कोरोना वालेंटियर इन्दर मकवाना द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर शाजापुर स्थित हेल्प डेस्क पर सेवाएं दी जा रही है एवं साथ पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन शाजापुर वैक्सिनेशन सेंटर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे है एवं लोगों को कोरोना महामारी हेतु जागरूक कर रहे है।

म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखंड शाजापुर के ग्राम टुकराना में कोरोना वालेंटियर्स सुनील गिरी एवम् ग्रामीणों द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन करने हेतु लोगो को प्रेरित किया गया एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों जो जागरूक करते हुये मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, हाथों को धोने, घर से बाहर न निकलने हेतु जागरूक किया गया।

Tags:    

Similar News