जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स ने चलाया जागरूकता अभियान "खुशियों की दास्तां"!

जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स ने चलाया जागरूकता अभियान "खुशियों की दास्तां"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-07 08:44 GMT
जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स ने चलाया जागरूकता अभियान "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड शाजापुर के ग्राम बेरछा मे विकासखण्ड समन्वयक श्री बसंत रावत के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर व “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स द्वारा कोरोंना संक्रमण से बचाव हेतु नगर के प्रमुख चौराहों पर रोको-टोको अभियान चलाए गया एवम् माइक के माध्यम से राहगीरो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर वालेंटियर्स दिलीप चौधरी, पवन गुर्जर द्वारा 500 मास्क का वितरण स्वयं के व्यय से किया गया । एवम् कोराना वारियर्स के रूप में अपनी उत्कृष्ठ सेवा प्रदान कर रहे स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों का उनके योगदान के लिए मास्क व पेन देकर पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।

एवम् विकासखंड मेडिकल ऑफिसर को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नीम का पौधा परिषद के वालेंटियर्स की ओर से भेंट किया गया। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे जन अभियान परिषद के वालेंटियर्स, पुर्व परामर्शदाता, नवांकुर संस्था कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी ने अपना योगदान दिया । इसके उपरांत ग्राम बेरछा एवम् रंथभवर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में महेंद्र मालवीय विकासखंड समन्वयक समग्र स्वच्छता अभियान, विकेश शर्मा, इंदर मकवाना, दिलीप चौधरी, नवीन वर्मा, अभिषेक नागर, महेश सिसोदिया, प्रवीण मेहता, नरेंद्र चोरड़िया, अजय परमार, आयुष गुप्ता, विष्णु आस्थे, तेजकरण, मनीष कुशवाहा, जीवन सिंह परिहार, पवन गुर्जर, विजेंद्र गोस्वामी, चंदन सिंह, सीपी पाटीदार श्री राम, चिंताराम पाटीदार, केसर सिंह संतोष सोनगरा, संजय मंडलोई, लाल सिंह उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News