Coronavirus in MP: राज्य में 4 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 232 लोगों ने जान गवाई 

Coronavirus in MP: राज्य में 4 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 232 लोगों ने जान गवाई 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-13 15:19 GMT
Coronavirus in MP: राज्य में 4 हजार के पार कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 232 लोगों ने जान गवाई 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में बुधवार को 187 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 7 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,173 हो गई है। इनमें से 232 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जबकि अब तक 2004 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3986 से बढ़कर 4173 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 2107 हो गई है। राजधानी भोपाल में 858, जबलपुर में 147, उज्जैन में 269, मुरैना में 25, खरगोन में 95, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 80, देवास में 56, रतलाम में 28, धार में 89, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 56, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 60, सागर में 10, ग्वालियर में 31, नीमच में 38, श्योपुर व भिंड में 9, सतना में 7, सीहोर में चार, अलीराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा व शहडोल में तीन-तीन, डिंडोरी, अशोकनगर, झाबुआ में दो-दो व गुना, बैतूल, सीधी, मंडला, पन्ना और सिवनी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है। अब तक इंदौर में 95, भोपाल में 35, उज्जैन में 45, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8, जबलपुर व देवास में 7-7 लोग कोराना के कारण दुनिया छोड़ चुके हैं। राहत की बात यह कि अब तक 2004 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 974 और भोपाल में 488 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Tags: