इंदौर को भिक्षुकों से मुक्त करने के लिये निगम करेगा पहल!

इंदौर को भिक्षुकों से मुक्त करने के लिये निगम करेगा पहल!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-27 10:35 GMT
इंदौर को भिक्षुकों से मुक्त करने के लिये निगम करेगा पहल!

डिजिटल डेस्क | इंदौर शहर के प्रमुख मार्गो पर ट्रेफिक सिग्नल, गांधी हाल, धर्म स्थलों के आस-पास, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य स्थानों पर भिक्षावृत्ति करने वालों के कारण असुविधापूर्ण स्थिति निर्मित होती है। निगम द्वारा सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एनजीओ संस्थानों के साथ मिलकर इंदौर शहर को भिक्षुकों से मुक्त करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में आज आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा परदेशीपुरा स्थित सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों, निगम अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, नगर शिल्पज्ञ श्री अशोक राठौर के साथ भिक्षुक पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

भिक्षुक पुर्नवास केन्द्र पर मरम्मत का कार्य करने के निर्देश दिये गये तथा केन्द्र में भिक्षुक महिला व पुरूष को अलग-अलग ठहराने के लिये वर्तमान में केन्द्र में स्थित हाल में व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यहां पर स्थित सुविधाघरों का भी रिनोवेशन करने के निर्देश संबंधितो को दिये गये। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आज सामाजिक कल्याण विभाग एवं एनजीओ के साथ सीटी बस आफिस में बैठक भी की गई तथा एनजीओ के सहयोग से 28 जुलाई 2021 बुधवार से शहर में भिक्षुको के पुर्नवास एवं इंदौर शहर को भिक्षुकों से मुक्त करने के लिये अभियान चलाने के लिये निर्देश दिये गये।

Tags:    

Similar News