कर्ज में डूबे युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचकर मांगी फिरौती

सतना कर्ज में डूबे युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचकर मांगी फिरौती

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 11:18 GMT
कर्ज में डूबे युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रचकर मांगी फिरौती

डिजिटल डेस्क, सतना। लाखों के कर्ज से छुटकारा पाने के लिए एक युवक ने अपने अपहरण की साजिश रचकर फार्म हाउस के मालिक से 5 लाख की फिरौती मांगने की साजिश रच डाली, मगर पुलिस की जांच में हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि रामकेश पटेल पुत्र पन्नालाल पटेल 30 वर्ष, निवासी खिलोन थाना सुनवानी, जिला पन्ना बीते कई सालों से पत्नी कलशा पटेल के साथ भिटारी निवासी प्रियंकराज सिंह पुत्र हेमराज सिंह के फार्म हाउस की देखभाल करता है। 13 अपै्रल की रात को अचानक बिजली गुल हो जाने पर पत्नी से ट्रांसफार्मर की तरफ जाने की बात कहकर निकल गया। तकरीबन साढ़े 9 बजे कलशा के मोबाइल पर फोन कर रामकेश ने कहा कि 4-5 लोगों ने उसे पकड़ लिया है। बदमाश उसे छोडऩे के बदले 5 लाख रुपए मांग रहे हैं। हैरान-परेशान महिला ने तुरंत प्रियंकराज सिंह को फोन पर मदद मांगी तो उन्होंने रिश्तेदारों के साथ मिलकर तलाश शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया।

टटियाझिर के जंगल में छिपा था:-
अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। साइबर टीम की मदद से युवक के फोन की टावर लोकेशन निकाली गई तो उसका मोबाइल उचेहरा और नागौद की सीमा पर स्थित टटियाझिर के जंगल में मिली, लिहाजा पुलिस टीम 14 अपै्रल की शाम को जंगल पहुंची और सर्चिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही रामकेश अकेले ही जंगल में घूमता मिल गया। पुलिस के पूछताछ करने पर उसने यह कहकर बरगलाने का प्रयास कि जंगल में पुलिस की गतिविधि देखकर अपराधी उसे छोड़कर भाग निकले, मगर जब मनोवैज्ञानिक तरीकों से सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी टूट गया। आरोपी ने खुलासा कि उसके सिर पर 2 लाख से ज्यादा का कर्ज है। ऐसे में कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए स्वयं के अपहरण कर फार्महाउस के मालिक से रुपए ऐंठने का प्लान बना लिया। इस बयान के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 420 का अपराध दर्ज कर आरोपी को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पूरे मामले में पत्नी की भूमिका सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News