शिर्डी, शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर की यात्रा पर जाएंगे बैनगंगा क्षत्रिय पंवार समाज के सैकड़ों श्रद्धालु

शिर्डी, शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर की यात्रा पर जाएंगे बैनगंगा क्षत्रिय पंवार समाज के सैकड़ों श्रद्धालु

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-15 03:41 GMT
शिर्डी, शनि शिंगणापुर, त्र्यंबकेश्वर की यात्रा पर जाएंगे बैनगंगा क्षत्रिय पंवार समाज के सैकड़ों श्रद्धालु
हाईलाइट
  • बैनगंगा क्षत्रिय पंवार समाज के सैकड़ों श्रद्धालु जाएंगे यात्रा पर
  • भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से जाएगी स्पेशल ट्रेन
  • शिर्डी
  • शनि शिंगणापुर
  • त्र्यंबकेश्वर की यात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल की तरह इस साल भी बैनगंगा क्षत्रिय पंवार समाज भोपाल द्वारा धार्मिक स्थल दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष समाज के लगभग 200 सदस्यों को शिर्डी, त्र्यंबकेश्वर, शनि शिंगणापुर की यात्रा करवाई जा रही है। यह दर्शन यात्रा धारवाड़ स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से 17 अगस्त शाम 5 बजे कोपरगांव के लिए रवाना होगी।

कोपरगांव से स्पेशल बस से शिर्डी जाएंगे श्रद्धालु

कोपरगांव से स्पेशल बस से श्रद्धालु शिर्डी पहुंचेंगे। यात्रा शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन के पश्चात त्र्यंबकेश्वर के लिए रवाना होगी। इसी दिन शिर्डी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है।इसके बाद शनि शिंगणापुर में दर्शन कर शाम 4 बजे कोपरगांव से ट्रेन द्वारा भोपाल वापसी होगी। यह ट्रेन 20 अगस्त को सुबह 5 बजे वापस आएगी।

समाज के अध्यक्ष सागर बिसेन द्वारा धार्मिक स्थल दर्शन यात्रा को सफल बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त धार्मिक स्थल दर्शन यात्रा को सफल बनाने में समाज के तीनों संगठन बैनगगा क्षत्रिय पंवार समाज, पंवार युवा मंच एवं मां गढ़कालिका महिला मंडल भोपाल के सभी पदाधिकारी प्रयासरत हैं।