जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत निकाली प्रभात फेरी!

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत निकाली प्रभात फेरी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-02 11:51 GMT
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत निकाली प्रभात फेरी!

डिजिटल डेस्क | देवास राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ मल्हार स्मृति परिसर सयाजी गेट से प्रातः 08 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रभात फेरी मल्हार स्मृति परिसर से प्रारंभ होकर, तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चैक, जनता बैंक तिराहा, सुपर मार्केट होते हुए जवाहर चैक पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसेंडर एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। रैली के समापन कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा रैली में उपस्थित समस्त सहभागियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिले में 14 नवम्बर तक आमजन में विधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी, वृहद विधिक सेवा शिविर, विधिक साक्षरता शिविर, रैली, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा एवं आमजन को विधिक सेवाएं उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का निराकरण करवाया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में देवास मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय सोनकच्छ, खातेगांव, टोंकखुर्द एवं कन्नौद में भी प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवाद विहीन ग्राम, भ्रूण हत्या, मद्यनिषेध, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा जैसे बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता अभियान चलाते हुए विशेष शिविर भी आयोजित किए गए। इसी संदर्भ में ग्राम फावड़ा तहसील सोनकच्छ में विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें व्यापक स्तर पर लोगों को विधिक सेवा की अवधारणा से अवगत कराया गया। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, नगर पालिक निगम के आईसी मेंबर, विधि महाविद्यालय के विधि छात्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल लायर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गायत्री पीठ के सदस्य, नेहरू युवा केन्द्र, स्पोर्टस ग्रुप के सदस्यगण, न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया। रैली में समाज में सद्भाव, नैतिकता, सामाजिक समरसता, एकता, अखंडता, साक्षरता, स्वच्छता के नारों की तख्तियां प्रदर्शित कर समाज को जागरूकता एवं देशप्रेम का संदेश दिया गया। रैली में गांधीजी का वेश धारण कर चल रहे बालक आकर्षण का केन्द्र थे। रैली में स्वच्छता रथ के माध्यम से देशभक्ति गीत एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के संदेश प्रसारित किए गए।

प्लग टीम द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर एवं स्वच्छ शहर की अवधारणा के अंतर्गत कचरा संग्रहण भी किया गया। इस अवसर पर श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश, श्री विष्णु कुमार सोनी पंचम जिला न्यायाधीश, श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शिव कुमार कौशल मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा, एवं न्यायाधीशगण श्री विष्णुकांत मिश्रा, सुश्री नेहा परस्ते, सुश्री रेखा पाराशर, श्री देवांश अग्रवाल, श्री अब्दुल अजहर अंसारी, सुश्री दिव्या रामटेके, श्री राजेश अंशेरिया, श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी, सुश्री तनुजा मालवीय उपायुक्त नगर निगम, श्री पुनीत शुक्ला उपायुक्त, श्री आर.पी. श्रीवास्तव अपर आयुक्त नगर निगम, श्री राजेन्द्र जोशी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, श्री राघवेन्द्र सेन समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती सुप्रिया चौधरी यातायात प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News