जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कल्याण मण्डप जयंत मे किया गया जिला स्तरी रोजगार मेले मे 3011 लोगो का हुआ पंजीयन 1400 उम्मीदवारो को किया गया चयनित!

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कल्याण मण्डप जयंत मे किया गया जिला स्तरी रोजगार मेले मे 3011 लोगो का हुआ पंजीयन 1400 उम्मीदवारो को किया गया चयनित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-27 07:22 GMT

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजागर युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन मे जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कल्याण सह विवाह मण्डप जयंत मे किया गया।

रोजगार मेले मे 3011 युवाओ ने अपना पंजीयन कराया जिसमे मेले के दौरान जिले मे कार्यरत कम्पनियो सहित बाहर से आई कंम्पनियो के द्वारा 1400 उम्मीदवारो को उनकी योग्यता अनुसार चयनित किया गया एवं रोजगार मेले मे ही 475 अभ्यार्थियो को आफर लेटर दिया गया।

विदित हो कि जिला स्तरीय मेले के आयोजन कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल के गरिमामय उपस्थिति मे अयोजित हुआ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना के द्वारा राज्य शासन की मंशनुसार जिले मे कार्यरत कंम्पनियो सहित बाहर से आई हुई कंम्पनियो से आपेक्षा की गई कि आगे भी इसी तरह से ब्लाक एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले मे अपनी सहभागिता दर्ज कराकर जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने का कार्य करे।

रोजगार मेले के दौरान पूर्व पार्षद आशा पाण्डेय, वरिष्ट समाजसेवी वशिष्ट पाण्डेय,संम्पत साह, रीता सोनी एवं प्रचार्य आईटीआई एन.के पटेल, रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, एस.के द्विवेदी,पुष्पराज सिंह, आजीविका मिशन प्रमुख अंजुला झा आदि पस्थित रहे।

Tags:    

Similar News