जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 14 मार्च को!

जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 14 मार्च को!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-16 09:50 GMT
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब 14 मार्च को!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खंड स्तरीय मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन अब 14 मार्च रविवार को प्रातः 9:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जावेगा, पूर्व में यह परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होनी थी।

श्री रायचन्द्र नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा के प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने बताया कि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल भोपाल द्वारा इस चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि भी बढाकर 15 फरवरी 2021 के स्थान पर 20 फरवरी 2021 कर दी गई। प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि कक्षा 8 वी में अध्ययनरत , उत्तीर्ण सभी श्रेणी के विद्यार्थियों द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र एम. पी. ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रूपये का भुगतान कर भरा जा सकता है, इसमें कियोस्क शुल्क की राशि भी समाहित है।

प्राचार्य श्री सेन ने बताया कि जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय व आधुनिक शिक्षा जैसे ऑनलाइन क्लास, वर्चुअल क्लास, सुव्यवस्थित लेब, ग्रंथालय, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, कम्प्यूटर लेब, व्यावसायिक शिक्षा, जीवन कौशल प्रशिक्षण, कैरियर गाइडेंस सम्बन्धी मार्गदर्शन, इंडोर स्टेडियम, खेल मैदान व अन्य सुविधाएँ सहज उपलब्ध होती है।

श्री सेन ने खंडवा जिले के सभी पालकों व विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक में 20 फरवरी 2021 तक हुई वृध्धि का लाभ लेकर अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है, ताकि खंडवा जिले के प्रतिभाशाली व होनहार विद्यार्थी नाम मात्र के शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सके।

Tags:    

Similar News