उपार्जन कार्य के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय तकनीकी दल गठित!

उपार्जन कार्य के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय तकनीकी दल गठित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-01 08:34 GMT
उपार्जन कार्य के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय तकनीकी दल गठित!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य के जिले में सुचारू संचालन, किसानों के ऑनलाइन खरीदी, भुगतान, भण्डारण, एसएमएस, जेआईटी भुगतान इत्यादि उपार्जन में आने वाली समस्त प्रकार की तकनीकी समस्याओं के त्वरित और यथासमय समाधान के लिये जिला सूचना अधिकारी एनआईसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तकनीकी दल का गठन किया है।

गठन में डीआईओ एनआईसी श्री धर्मेन्द्र यादव नोडल अधिकारी, एनआईसी की श्रीमती शुचिता श्रीवास्तव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के श्री एके सुहाने, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री एनएस मुवेल, श्री रवीन्द्रसिंह सेंगर, खाद्य विभाग की ऑपरेटर श्रीमती रत्ना सिसौदिया, डीपीव्हाय नान के ऑपरेटर श्री देवदत्त द्रोणावत और सीसीबी बैंक के ऑपरेटर श्री सोनू को शामिल किया गया है।

Tags:    

Similar News