अमरावती विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ. दिलीप मालखेडे

नियुक्ति अमरावती विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने डॉ. दिलीप मालखेडे

Anita Peddulwar
Update: 2021-09-11 12:59 GMT

डिजिटल डेस्क,मुंबई। अमरावती के संत गाडगेबाबा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिलीप मालखेडे होंगे। शनिवार को राज्यपाल तथा कुलाधिपति ने भगतसिंह कोश्यारी ने यह नियुक्ति की है। मालखेडे के कुलपति पद का कार्यकाल पांच साल का होगा। मालखेडे पुणे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रहे हैं। वे जून 2016 से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में सलाहकार-1 पद पर प्रतिनियुक्ति पद पर कार्यरत हैं। अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुरलीधर चांदेकर का कार्यकाल 1 जून 2021 को खत्म हो गया था। उसके बाद से अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति पद रिक्त था। डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डॉ विलास भाले को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी।

27 अगस्त 1966 को जन्मे मालखेडे अमरावती के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से बीई और एमई की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने मुंबई के आईआईटी से पीएचडी की है। उन्हें प्रशासन, अनुसंधान और अध्यापन का व्यापक अनुभव है। राज्यपाल ने अमरावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति के लिए एनसीईआरटी की सेवानिवृत्त महानिदेशक प्रो जगमोहन सिंह राजपूत की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया था। इस समिति में वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी के निदेशक प्रमोद कुमार जैन और महाराष्ट्र सरकार के प्रधान सचिव ओम प्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोगों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। 
 

Tags: