पुत्री पर चाकू से वार कर पिता ने की आत्महत्या 

पुत्री पर चाकू से वार कर पिता ने की आत्महत्या 

Anita Peddulwar
Update: 2020-08-06 09:51 GMT
पुत्री पर चाकू से वार कर पिता ने की आत्महत्या 

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट (वर्धा)। शहर के तेलंगखेड़ी परिसर में एक पिता ने बेटी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता ने खुद भी फांसी लगाककर आत्महत्या कर ली। हिंगणघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मेन्द्र परसागड़े ने दो साल पहले अपनी पत्नी, बेटे और बेटी नीलिमा परसागड़े (19) को घर से निकाल दिया था। धर्मेन्द्र को शराब की लत होने से अकसर बेटी अपने पिता को शराब छोडऩे की हिदायत देती थी। पति द्वारा घर से निकाल देने के बाद से ही बेटी अपने भाई और मां के साथ तेलंगखेड़ी परिसर में मासुरकर के घर में किराये से रहती थी।

घर से निकालने के बाद भी धर्मेन्द्र अकसर किराये के घर पर पहुंचकर नीलिमा और अन्य सदस्यों से विवाद करता था। घटना वाले दिन नीलिमा अपने घर में सोई हुई थी। इस दौरान धर्मेन्द्र परसागडे ने वहां पहुंचकर उसे नींद से उठा दिया। इससे दोनों के बीच विवाद होने पर धर्मेन्द्र ने नीलिमा को थप्पड़ मार दिया। नीलिमा ने नाराजगी जताते हुए अपने पिता से थप्पड़ मारने का कारण पूछा। इससे गुस्साए धर्मेद्र परसागड़े ने अपनी बेटी नीलिमा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के दौरान नीलिमा ने चिल्लाकर सहायता मांगी। शोर शराबे के चलते  आरोपी धर्मेद्र भाग गया और गोमाजी वार्ड स्थित घर पर आने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिंगणघाट पुलिस ने नीलिमा की शिकायत पर आरोपी धर्मेेद्र परसागडे के खिलाफ धारा 307,504  के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही धर्मेद्र द्वारा आत्महत्या करने पर आकस्मिक मौत का मामला भी दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार के मार्गदर्शन में प्रशांत पाटनकर, परमेश्वर आगासे, वीरेंद्र कांबले कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News