ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए साढ़े पाँच हजार मेडिकल किट वितरित (खुशियों की दास्ताँ)!

ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए साढ़े पाँच हजार मेडिकल किट वितरित (खुशियों की दास्ताँ)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-01 09:41 GMT
ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए साढ़े पाँच हजार मेडिकल किट वितरित (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में ग्राम पंचायतों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए साढ़े पाँच हजार मेडिकल किट (दवाईयों) का वितरण किया गया है। कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में रोजगार सहायक, सचिव, स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा जनता कर्फ्यू का पालन कराया जाकर संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं, सर्वे में संक्रमित पाये गये व्यक्तियों को होम क्यारंटाईन किया जाकर प्राथमिक उपचार हेतु दवाईयों का वितरण के साथ समस्त ग्रामीण परिवारों को सामजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क लगाने हेतु ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगातार समझाईश दी जा रही है।

जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों के माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट (दवाईयों) वितरित किये जायेंगे। ग्राम पंचायतों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य लगातार किया जा रहा है और संभावित संक्रमितों को चिन्हांकित करते हुए तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाकर RRT के माध्यम से रेपिट एंटिजन टेस्ट भी कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News