जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, बोलीं- नौकरी नहीं मिलेगी तो हथियार उठाएंगे युवा

जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, बोलीं- नौकरी नहीं मिलेगी तो हथियार उठाएंगे युवा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-09 09:07 GMT
जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, बोलीं- नौकरी नहीं मिलेगी तो हथियार उठाएंगे युवा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। मुफ्ती ने एक बार फिर हथियार उठाने वालों का समर्थन किया है। मुफ्ती ने अपने एक बयान में कहा है कि, अगर घाटी के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो हथियार उठाएंगे। युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी ने धारा 370 हटाकर कश्मीरी लोगों की आजादी छिनने का काम किया। अब बीजेपी की मंशा जम्मू-कश्मीर की जमीन और नौकरी छीनने की है। अगर ऐसा हुआ तो यहां का युवा हाथों में बहुत जल्द हथियार उठा लेगा। उन्होंने आगे कहा, "डोगरा संस्कृति को बचने के लिए 370 था। कहीं डोगरा संस्कृति ही लुप्त न हो जाए। चाहे मुल्क का झंडा हो या जम्मू कश्मीर का झंडो हो। वह हमें संविधान ने दिया था. इन्होंने हमसे वह झंडा छीन लिया। 

वहीं, बिहार चुनाव को लेकर महबूबा मुफ्ती ने तेजस्वी को बधाई दी। उन्होंने कहा, मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, ज़मीन खरीदो नहीं चला...आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है।

 

Tags: