बांधवगढ़ : टाइगर रिजर्व में फंदे में फंसी मिली बाघिन

बांधवगढ़ : टाइगर रिजर्व में फंदे में फंसी मिली बाघिन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-21 03:08 GMT
बांधवगढ़ : टाइगर रिजर्व में फंदे में फंसी मिली बाघिन

टीम डिजिटल,उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज में मंगलवार को T17  बाघिन जंगल में फंदे से फंसी मिली है. आसपास के लोगों ने बताया है कि ददरौड़ी व बदरेहल हार के जंगल में बाघिन लगातार दो-तीन दिनों से दहाड़ रही थी, पर दहशत के कारण गांव के लोग वहां जाने से घबरा रहे थे. मंगलवार को घटना की भनक लगते ही टाइगर रिजर्व में हड़कम्प मच गया. प्रबंधन डॉक्टर अपनी रेस्क्यू टीम लेकर जंगल पहुंचे. दोपहर में बाघिन को Tranquilize कर सुरक्षित निकाला गया और बाद में स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षा के घेरे में रखा गया है.

बाघिन को तलाशने में हुई देरी से वन्यप्राणी विशेषज्ञों द्वारा एक बार फिर प्रबंधन के माॅनिटरिंग व गश्त सिस्टम पर सवालिया निशान उठाये जा रहे हैं. आरोप है कि घटना में लापरवाही के चलते प्रबंधन द्वारा इसे छिपाने का भी पूरा प्रयास किया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए बीटीआर संयुक्त संचालक पी बांगर का कहना है कि हमने बाघिन को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया है.स्वास्थ्य परीक्षण कर उसकी देखरेख की जा रही है.