मरीजों के ई व एफ ग्रुप को ही दें रेमडेसिविर इंजेक्शन : जिलाधिकारी ठाकरे

मरीजों के ई व एफ ग्रुप को ही दें रेमडेसिविर इंजेक्शन : जिलाधिकारी ठाकरे

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-12 04:32 GMT
मरीजों के ई व एफ ग्रुप को ही दें रेमडेसिविर इंजेक्शन : जिलाधिकारी ठाकरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग डॉक्टर ई व एफ ग्रुप के रोगियों के लिए करें। टास्क फोर्स समिति ने इसका उपयोग ई व एफ ग्रुप के रोगियों के लिए करने का निर्देशित किया है। दोनों ग्रुप के रोगियों पर  मध्यम स्वरूप के लक्षण हैं, तो 5 दिन व  वेंटिलेटर पर है तो  9 दिन इस  इंजेक्शन का उपयोग करना चाहिए।

क्या है ई व एफ ग्रुप : ई ग्रुप के रोगी में  श्वसन तंत्र बंद पड़ना, श्वांस प्रश्वास एक मिनट में 24 से ज्यादा रहना, spo2 लेवल 94 से कम रहना,  pao2 लेवल 60 से कम रहना शामिल है। एफ ग्रुप के रोगी में श्वसन तंत्र बंद पड़ने के अलावा अन्य अवयव डैमेज होने के लक्षणों का समावेश है। 

जरूरत पर ही दें : आईएमए की अध्यक्ष डॉ. अर्चना कोठारी ने कहा कि आवश्यकता होने पर ही रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना चाहिए। विदर्भ हॉस्पिटल एसोसिएसन के डॉ. अनुज मराज ने कहा कि जरूरत नहीं होने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

 

Tags: