हाईटेंशन टॉवर पर 3 दिन से फंसे आधा दर्जन बंदर, चारों तरफ पानी

स्क्यू अभियान जारी हाईटेंशन टॉवर पर 3 दिन से फंसे आधा दर्जन बंदर, चारों तरफ पानी

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-21 04:49 GMT
हाईटेंशन टॉवर पर 3 दिन से फंसे आधा दर्जन बंदर, चारों तरफ पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना परिक्षेत्र स्थित माहुरझरी गांव में अनोखा रेस्क्यू अभियान जारी है। दरअसल, वहां तालाब के पास एक हाई टेंशन टॉवर है। 3 दिन पहले करीब अाधा दर्जन बंदर यहां पहुंचे और टॉवर पर चढ़ गए। इसी बीच मूसलाधार बारिश होने लगी। तालाब का जलस्तर बढ़ने से टॉवर के आस-पास पानी भर गया। बंदर नीचे उतर ही नहीं पाए। वन विभाग को इसकी जानकारी मिली। पहले दिन मनपा कर्मियों के साथ वन विभाग ने  रस्सी की सहायता से बंदरों को उतारना चाहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन नाव से रेस्क्यू करने की कोशिश भी असफल रही। तीसरे दिन जमीन से लेकर टॉवर तक करीब 50-60 मीटर का मार्ग टीन व प्लास्टिक ड्रम की सहायता से बनाया गया। उन  पर फल आदि भी रखे गए। वन विभाग को उम्मीद है कि अब बंदर नीचे आ जाएंगे, लेकिन खबर लिखे जाने तक सभी बंदर टॉवर पर ही थे। देखना यह है कि इस बार भी रेस्क्यू अभियान पूरा होता है या नहीं।  

Tags: