मैं कोरोना वांलेटियर: महावीर मीणा नागरिकों को प्रेरित कर लगवा रहे टीका "खुशियो की दास्तां"!

मैं कोरोना वांलेटियर: महावीर मीणा नागरिकों को प्रेरित कर लगवा रहे टीका "खुशियो की दास्तां"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-18 09:15 GMT
मैं कोरोना वांलेटियर: महावीर मीणा नागरिकों को प्रेरित कर लगवा रहे टीका "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा नियुक्त किये गये मै कोरोना वांलेटियर नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे है। साथ ही नागरिकों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण भी करवा रहे है। इसी क्रम में श्योपुर शहर में रामद्वारा मैरिज गार्डन में बनाये गये टीकाकरण सेंटर पर मैं कोरोना वांलेटियर श्री महावीर मीणा नागरिकों को प्रेरित कर टीकाकरण करा रहे है।

जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा नियुक्त किये गये मैं कोरोना वांलेटियर जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम से मिलाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग कर रहे है। साथ ही नागरिकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, टीकाकरण कराने, राज्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने में सहायक बन रहे है।

जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वालेटियर श्री महावीर मीणा ने बताया कि श्योपुर रामद्वारा मैरिज गार्डन में आयोजि टीकाकरण केम्प में जा कर 05 व्यक्तियों का वेक्सिनेशन करवाया। जिसमें श्री रिकू मीणा, श्री मीरा गड़रिया (कराहल) श्री सोम देव, श्री रामसुघ्यन, श्री पूरी गडरिया आदि लोगो को वेक्सिननेशन करवाया। ये सभी कॉलेज छात्र है। मेरे द्वारा स्वयं टीकाकरण केन्द्र पर जाकर सभी को वेक्सीन लगाने व सेंटर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा हू।

Tags:    

Similar News