‘‘मैं कोरोना वांलेटियर‘‘ अभियान में परिषद को बनाया नोडल मोबाइल एवं वाहन किराया की प्रतिमाह राशि स्वीकृति!

‘‘मैं कोरोना वांलेटियर‘‘ अभियान में परिषद को बनाया नोडल मोबाइल एवं वाहन किराया की प्रतिमाह राशि स्वीकृति!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-12 09:40 GMT
‘‘मैं कोरोना वांलेटियर‘‘ अभियान में परिषद को बनाया नोडल मोबाइल एवं वाहन किराया की प्रतिमाह राशि स्वीकृति!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर राज्य शासन के योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग भोपाल द्वारा कोरोना के विरूद्ध लडाई में वांलेटियर/स्वयंसेवकों को जोडकर जन जागरूकता अभियान का संचालन ‘‘मैं कोरोना वांलेटियर‘‘ अभियान में जन अभियान परिषद को नोडल बनाया गया है। साथ ही परिषद की समस्त योजनाएं, पाठ्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम अतिशीघ्र पालन करने के निर्देश दिये है।

कार्यपालक निर्देशक मप्र जन अभियान परिषद डॉ धीरेन्द्र कुमार पाण्डे द्वारा प्रदेश के संभाग समन्वयक, टॉस्क मैनेजर, लेखा अधिकारी, जिला समन्वयक को जारी निर्देशों में कहा है कि वाहन एवं मोबाइल भत्तों की सुविधा माह अपै्रल 2021 से पुर्न प्रारंभ की गई है।

जिसके अंतर्गत संभाग समन्वय को मोबाइल भत्ता प्रतिमाह 01 हजार रूपयें एवं वाहन किराया प्रतिमाह अधिकतम सीमा 40 हजार निर्धारित की गई है। इसी प्रकार टॉस्क मैनेजर/लेखा अधिकारी को मोबाइल भत्ता 01 हजार रूपयें एवं जिला समन्वय को मोबाइल भत्ता 01 हजार रूपयें के अलावा 30 हजार रूपयें वाहन किराया प्रतिमाह की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा विकासखण्ड समन्वयक को मोबाइल भत्ता 750 रूपयें स्वीकृत किया है।

Tags:    

Similar News