दो दिन में 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बारिश से तबाह

किसानों की चिंता बढ़ी दो दिन में 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बारिश से तबाह

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-15 09:01 GMT
दो दिन में 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बारिश से तबाह

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती जिले में इस माह 4 जुलाई की रात आैर 10 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश में कुल 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल बर्बाद हो गई। कृषि विभाग ने जिले के नुकसानग्रस्त क्षेत्र का सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपी है।  जानकारी के मुताबिक इस वर्ष मानसून के आगमन के बाद जिले में बारिश काफी देरी से हुई लेकिन मानसून की 4 जुलाई की रात आैर 10 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश में जिले के मोर्शी, तिवसा, चांदुर बाजार तहसील में किसानों का काफी नुकसान हुआ। इन तहसीलों में बाढ़ के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गईं आैर खेतों में पानी भरने से तालाब जैसी स्थिति हो गई थी। किसानों के नुकसान का मुआवजा की मांग सभी तरफ हो रही थी। शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे  किया गया।

तीन तहसीलों सहित संपूर्ण जिले में दो दिन की बारिश से कुल 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों का नुकसान हो गया। इसमें सर्वाधिक नुकसान संतरा उत्पादकों का बताया जाता है। इसके अलावा सोयाबीन और कपास की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुए नुकसान में सर्वाधिक मोर्शी तहसील में 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। दो दिन की इस बारिश के बाद जिले में बारिश का कहर जारी है। कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को नुकसानग्रस्त इलाको का सर्वेक्षण करने में इस बारिश के कारण काफी दिक्कत हो रही है। फिर भी किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंप दी गई है। अब जिन किसानों का इस बारिश के कारण नुकसान हुआ है उन्हें शासन निर्देश पर जल्द मुआवजा दिया जाएगा।

 

Tags: