वृक्षा रोपण कर दूसरे व्यक्तियो को वृक्ष लगाने के लिए करे प्रेरितः-कलेक्टर!

वृक्षा रोपण कर दूसरे व्यक्तियो को वृक्ष लगाने के लिए करे प्रेरितः-कलेक्टर!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-03 07:28 GMT
वृक्षा रोपण कर दूसरे व्यक्तियो को वृक्ष लगाने के लिए करे प्रेरितः-कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे विगत दिवस अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षा रोपण कर दूसरे व्यक्तियो को वृक्ष लगाने के लिए प्ररित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभगार मे बैठक आयोजित की गई। बैठक मे उपस्थित लोगो संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा आक्सीजन के विकट संकट को देखते हुये सभी जन मानस से प्रकृति से आक्सीजन मिल सके उसके लिए वृक्ष लगाने हेतु अंकुर कार्यक्रम संचालित किया गया है। वही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत जिले मे जन जागरूकता अभियान के साथ साथ जन सहभागिता अभियान चलाया जा रहा है।

वयुदूप एप डाउनलोड कर स्वयं अपना पंजीयन किया जा सकता है।वृक्षा रोपण कर इस एप के माध्यम से वृक्षा रोपण का फोटो लगाते समय अपलोड कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि आप लोग स्वंय वृक्षा रोपण करे एवं दूसरे लोगो को वृक्षा रोपण के लिए प्रेरित करे ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होने जिले मे कार्यरत कंम्पनियो के अधिकारियो को व्हीसी के मध्यम से संबोधित करते हुये कम्पनियो मे कार्य करने वाले वर्करो को भी वृक्षा रोपण करने हेतु प्ररित करने को कहा गया। उन्होन कहा कि हम सब मिलकर अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाये जिसमे आम, नीम,पीपल का पौधा रोपे। कलेक्टर कहा कि वायुदूप एप मे अधिक से अधिक रजिस्टेसन कराये इससे जुड़े वृक्षा रोपण के दौरान फोटो अपलोड करने वाले मे चिन्हत कर एक भाग्शाली व्यक्ति को ईनाम प्रदान किया जायेग।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, पुरोहित महा सभा के अध्यक्ष डॉ. एनपी मिश्रा, गायत्री परिवार से रामकृष्ण पटेल, पताजली योग से राम नरेश त्रिपाठी, सेवा भारती से प्रमोद अग्रहरि,गुरूद्वारा सभा से एनपीएस मून, धर्मेंन्द सिंह , समाभारती आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News