आनंद विभाग द्वारा 5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया!

अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस आनंद विभाग द्वारा 5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-07 11:41 GMT
आनंद विभाग द्वारा 5 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस मनाया गया!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक माह में एक दिवस सेवा कार्य कर मनाया जाता है। इसी प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 5 दिसम्बर अंतरराष्ट्रीय स्वेच्छिक दिवस पर जिला उज्जैन की आनंदक टीम द्वारा हाटकेश्वर कॉलोनी के सार्वजनिक बागीचे में सफाई अभियान चलाया गया तथा उज्जैन की 120 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक युवराज लायब्रेरी (छत्री चौक खड़े हनुमान के सामने) पर साफ सफाई की गतिविधि की गई। इस अवसर पर युवराज लाइब्रेरी के अध्यक्ष श्री सुभाष गौड़ जी का आनंदक टीम द्वारा सम्मान किया गया।

युवराज लायब्रेरी के पूर्व सचिव श्री अनोखीलाल शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने आज की भागम भाग भरी व्यस्त जिंदगी में डिजिटल दुनिया से दूर रहने और लायब्रेरी का अपना महत्व बताया। कार्यक्रम में आनंदम सहयोगी श्री सी पी जोशी, विजयेंद्र अरोंया और श्री ललित नागर के साथ- साथ श्री पी.एल. डाबरे, श्री दिलीप मालवीय, श्री तूफान सिंह, श्री दिलीप निर्मल, श्री अंकित शर्मा, श्री ललित नागर, श्री राजेश तिवारी एवं अन्य आनंदक साथी उपस्थित थे। सफाई अभियान और आनंद संस्थान की थीम को उज्जैन जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी द्वारा बताया गया और सभी उपस्थित आनंदकों के प्रति आभारी व्यक्त किया गया।

Tags:    

Similar News