जांजगीर-चांपा : रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 12 ट्रेक्टर जप्त

जांजगीर-चांपा : रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 12 ट्रेक्टर जप्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-06 12:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जांजगीर-चांपा। एस डी एम जांजगीर , पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही जांजगीर-चांपा, 5 जुलाई,2020 जिले की तहसील बलौदा के अन्तर्गत ग्राम नवगवां मे आज अलसुबह हसदेव नदी पर अवैध करते पाए जाने पर 12 ट्रेक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर जांजगीर एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आज उत्खनन करने वालों के खिलाफ बलौदा क्षेत्र के हसदेव नदी के तटों पर स्थित रेत घाटों का सघन निरीक्षण किया। रेत के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कार्यवाही हेतु सुबह 4.30 बजे से गश्त किया गया। इस दौरान ग्राम नवगवां की रेत घाट में 12 ट्रेक्टर अवैध परिवहन करते पाए गए। इन सभी ट्रेक्टरों तत्काल जब्त करने की कार्रवाई की गई। रेत का अवैध परिवहन करने वाले सभी 12 ट्रेक्टरों को बलौदा थाने मे खड़ा कर थाना प्रभारी को सुपुर्दगी में दिया गया है। इस कार्यवाही मे जांजगीर एस डी एम श्रीमती मेनका प्रधान के अलावा एस डी ओ पी दिनेशवरी नंद, नायब तहसीलदार बलौदा किशन मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक बलौदा लम्बोदर और पुलिस कर्मी, खनिज विभाग से श्री जाड़े और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags: