राहुल के सामने मुसीबत, सिंधिया के बंगले पर 14 विधायकों का शक्ति प्रदर्शन

राहुल के सामने मुसीबत, सिंधिया के बंगले पर 14 विधायकों का शक्ति प्रदर्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-15 11:00 GMT
राहुल के सामने मुसीबत, सिंधिया के बंगले पर 14 विधायकों का शक्ति प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बना ली है और फिर काफी गहमागहमी के बाद सीएम के रूप में कमलनाथ के नाम पर मुहर भी लग चुकी है। इस रेस में सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे, मगर उन्हें सीएम इन वेटिंग से ही संतोष करना पड़ रहा है। मगर अब कांग्रेस के सामने एक नई समस्या उत्पन्न हो गई है। पार्टी के 14 नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को सिंधिया के दिल्ली वाले घर पर डेरा जमा लिया है। ये विधायक ज्योतिरादित्य को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली वाले बंगले पर पहुंचकर 11 समर्थक विधायकों ने हंगामा कर दिया है। उनकी मांग है कि सिंधिया को तुरंत, प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट न करने की धमकी दी है। बता दें कि अब तक ये जिम्मेदारी कमलनाथ संभाल रहे थे। जाहिर है, मुख्यमंत्री बनने के बाद, ये कुर्सी खाली हो जाएगी।