दो दिन में दूसरा रिकॉर्ड बनाया खरगोन नगर पालिका ने

दो दिन में दूसरा रिकॉर्ड बनाया खरगोन नगर पालिका ने

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 09:57 GMT
दो दिन में दूसरा रिकॉर्ड बनाया खरगोन नगर पालिका ने

एजेंसी, खरगोन.  एमपी की खरगोन नगरपालिका ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के सभी 33 वार्डों में एक साथ 25 हजार से अधिक कपडे की थैलियां बांटकर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।  एक दिन पहले ही इसी नगर पालिका ने शहर में 10 हजार से अधिक घरों और दुकानों में डस्टबीन बांटकर गोल्डन बुक में नाम दर्ज कराकर उपलब्धि हासिल की थी। 

इसके पहले आज खरगोन नगर पालिका ने स्वच्छता का संदेश देने शहर में जनजागरूकता रैली निकाली, जिसमें गोल्डन बुक के अधिकारी मनीष विष्नोई के साथ-साथ विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। कपडे़ की थैली पर शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई है।