सात हजार रिश्वत लेते लोकायुक्तने प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ दबोचा, रिश्वत के आरोपी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

मध्य प्रदेश सात हजार रिश्वत लेते लोकायुक्तने प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ दबोचा, रिश्वत के आरोपी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

Anchal Shridhar
Update: 2023-03-24 15:38 GMT
सात हजार रिश्वत लेते लोकायुक्तने प्रधान आरक्षक को रंगे हाथ दबोचा, रिश्वत के आरोपी को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

डिजिटल डेस्क, शहडोल। लोकायुक्त रीवा की टीम ने जयसिंहनगर थाने में पदस्थ पुलिस के प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई बुधवार को कृषक राजकुमार कुशवाहा की शिकायत पर किया है। उधर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है।

जयसिंहनगर निवासी राजकुमार ने लोकायुक्त में इस आशय की शिकायत की थी कि थाने के प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी द्वारा उससे सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई है। उसने बताया कि अपराध की विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध पाक्सो एक्ट की धाराएं जोडऩे का भय दिखाकर पैसों की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त से डीएसपी पाठक के नेतृत्व में निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम जयसिंहनगर पहुंची। योजना के अनुसार शिकायकर्ता द्वारा प्रधान आरक्षक को अपने किराए के मकान में बुलाया गया। जहां पैसे देने के साथ ही लोकायुक्त ने दबोच लिया। लोकायुक्त के अनुसार वांछित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News