गड्ढे के चलते मौत मामले में MSRDC के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है पुलिस

गड्ढे के चलते मौत मामले में MSRDC के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-18 17:24 GMT
गड्ढे के चलते मौत मामले में MSRDC के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गड्ढे के चलते हुए हादसों में कई वाहन चालकों की मौत के बाद पुलिस महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एमएसआरडीसी) के खिलाफ लापरवाही से मौत के आरोप में कार्रवाई पर विचार कर रही है। पिछले सप्ताह एक वाहन चालक की मौत के बाद ठाणे पुलिस ने एमएसआरडीसी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि गड्ढों के चलते गंभीर हादसे होने पर आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही के चलते मौत) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कल्याण में रहने वाले हासिम शेख (45) की भिवंडी के कोनगांव इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गड्ढों के चलते एक ट्रक ने उस ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी जिसमें शेख बैठे थे। उनके अलावा हादसे में चार और लोग जख्मी हुए थे। सड़क के गड्ढों के चलते ठाणे में पिछले एक महीने में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भिवंडी हादसे के बाद भेजे गए नोटिस में पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 (सरकारी कर्मचारी द्वारा आदेश की अवज्ञा) के तहत भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नोटिस में कहा गया है कि गड्ढे से मौत के चलते भिवंडी में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई और आमलोगों और गांववालों में आपके (एमएसआरडीसी) के खिलाफ नाराजगी है। जहां हादसा हुआ वहां गड्ढे भरने की जिम्मेदारी एमएसआरडीसी की है। हादसे के बाद भी सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं अगर आगे हादसा हुआ तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।