“मैं भी कोरोना वॉलेंटयर”- “मैं कोरोना वालेंटियर” अंतर्गत पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत आलमपुरा उड़ाना व रूपाहेड़ा का चयन!

“मैं भी कोरोना वॉलेंटयर”- “मैं कोरोना वालेंटियर” अंतर्गत पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत आलमपुरा उड़ाना व रूपाहेड़ा का चयन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-05 09:48 GMT
“मैं भी कोरोना वॉलेंटयर”- “मैं कोरोना वालेंटियर” अंतर्गत पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत आलमपुरा उड़ाना व रूपाहेड़ा का चयन!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन मप्र जनअभियान परिषद जिला उज्‍जैन द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत पायलट प्रोजेक्‍ट कार्य योजना हेतु उज्‍जैन जिले के उज्जैन विकासखंड के ग्राम आलमपुर उड़ाना एवं बड़नगर विकासखंड के ग्राम रूपाहेड़ा का चयन प्रदेश स्‍तर पर किया गया है। कार्य योजना अनुसार मप्र जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्‍फुटन समितियों में सदस्‍यों का एक सर्वेक्षण दल गठित किया गया है।

4 मई तक सर्वेक्षण दल द्वारा ग्राम में सर्दी, खांसी, बुखार के प्रथम लक्षण पाये गये व्‍यक्ति का ‍चिन्हांकन किया जायेगा। सर्वेक्षण उपरांत 5 मई तक पेम्‍पलेट के साथ दवाई कीट का वितरण किया जायेगा। उक्‍त प्रोजक्‍ट हेतु मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष (राज्यमंत्री) श्री विभाष उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में ग्राम आलमपुर उड़ाना एवं ग्राम रूपाहेड़ा में प्रस्‍फुटन समितियों की बैठक का आयोजन किया गया।‍

बैठक में श्री विभाष उपाध्‍याय द्वारा योजना के स्‍वरूप एवं उद्देश्‍य से ग्रामीणों का अवगत कराया और बताया कि चिन्‍हांकित परिवार से प्रतिदिन चर्चा हेतु जिला मुख्‍यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्‍यम से परिवार के मुखिया से प्रतिदिन चर्चा कर दवाई का लाभ जानने हेतु संपर्क किया जायेगा।

Tags:    

Similar News