चंदिया में कुपोषित बच्चे की मौत, योजनाओं पर बड़ा सवाल?

चंदिया में कुपोषित बच्चे की मौत, योजनाओं पर बड़ा सवाल?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-07 16:25 GMT
चंदिया में कुपोषित बच्चे की मौत, योजनाओं पर बड़ा सवाल?

डिजिटल डेस्क, उमरिया। स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती डेढ़ साल के कुपोषित बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम मुंडी निवासी दुलीचंद कोल के डेढ़ साल के पुत्र रोहित को पोषण पुनर्वास केन्द्र चंदिया में एक जुलाई को भर्ती कराया गया था। वह काफी कमजोर था, उसका वजन भी कम था और खून की कमी थी। हालत नहीं सुधरने पर गुरुवार को उसे जिला अस्पताल उमरिया रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि दस्तक अभियान के तहत उक्त कुपोषित बच्चे की पहचान हुई थी। रोहित की मौत ने कुपोषण अभियान पर सवालिया निशान लगा दिया है। गांव-गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र खुले हैं। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए घर-घर दस्तक देने का ढिंढोरा पीटा जाता है। 18 माह का बच्चा कुपोषित था, आखिर पहले उस पर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले की नजर क्यों नहीं पड़ी। जब तक उसे एनआरसी में भर्ती कराया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चंदिया अस्पताल की एएनएम शशि तिवारी ने बताया कि जिस समय कुपोषित बच्चे को भर्ती कराया गया था उस समय उसका वजन छह किलोग्राम और हीमोग्लोबिन 6 प्रतिशत था।