मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह हुए टूर्नामेण्ट में शामिल, खिलाडियों का किया उत्साहवद्र्धन

गुनौर मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह हुए टूर्नामेण्ट में शामिल, खिलाडियों का किया उत्साहवद्र्धन

Sanjana Namdev
Update: 2023-01-17 12:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क गुनौर नि.प्र.। जिले की गुनौर विधानसभा के ग्राम महेबा खेल मैदान स्टेडियम में भाजपा जिला मंत्री अमिता बागरी द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजित कर खिलाडियों व खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रहीं हैं। इसको लेकर 05 जनवरी दिन गुरुवार को टूर्नामेण्ट का शुभारंभ हुआ था। जिसमें आज का मैच गुनौर व सुनवानी के बीच खेला गया। जिसमें गुनौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 179 रन  बनाये। वही जवाबी पारी खेलने उतरी सुनवानी ने 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और गुनौर की सोनू-11 ने मैच को अपने कब्जे में कर लिया और अगले सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता दूनामेंट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे। गौरतलब है कि अमिता बागरी द्वारा गुनौर विधानसभा मुख्यालय व अमानगंज में पहले भी भव्य क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा चुका है और इस बार अमानगंज मंडल के महेबा में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया है। आज के मैच में मुख्यअतिथि के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह खनिज एवं श्रम संसाधन मंत्री मध्य प्रदेश शासन शामिल हुए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज खेल के माध्यम से भी कई युवाओं के द्वारा अपने कैरियर को सजाया और संवारा जा रहा है। इससे जहां शरीर चुस्त और दुरुस्त होता तो वहीं इसमें सुनहरा भविष्य भी है।

 

निश्चित ही इससे ग्रामीण अंचलों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं लेकिन उन्हें सही मंच ना मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस टूनामेंट में पहुंचने को कहा जिससे खिलाडिओ का मनोबल बढ़े और खेलों को महत्व मिल सके। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों टीमों से परिचय लेकर कुछ गेंदो को खेलकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया एवं भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा करवाए जा रहे क्रिकेट टूनामेंट की प्रशंसा की। इस दौरान अमानगंज मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी, रामलाल लखेरा, महिला सरपंच राजेश व्यास, अगद प्रजापति, प्रदीप अवस्थी, मस्तराम राजपूत, सुदामा पटेल, मुकेश, विजय सोनी, कमल जैन, छोटे राजा, शुभम रेजा, गजेंद्र राजपूत, आनंद सिंह, तोमरए रुपेंद्र राजाएपवन सोनीए लखन तिवारी एकीबलिया चौधरीएगगन व्यासए चंद्रशेखर तिवारीए विपिन बिहारीए पवन सोनी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, नारायण सिंह, मुरलीधर राजपूत, अंकित, बिली, मंजू कौशल, सोनू पाठक, मनीष शर्मा, अजय, लक्की राजा, जीतेन्द्र, अटल, आशु राजा, मोनू व्यास, अनूप वर्मा, सोकेंद्र सिंह, अमन सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News