छग में राजनीतिक जमीन तलाशने ‘आप का मिशन’ शुरू

छत्तीसगढ़ छग में राजनीतिक जमीन तलाशने ‘आप का मिशन’ शुरू

Shiv Pathak
Update: 2023-01-19 15:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जमीन तलाशने अपना मिशन शुरू कर दिया है। मिशन - 2023 के तहत प्रदेश के 32 जिलों के लिए जिला अध्यक्ष (इंचार्ज) और जिला सचिव बनाये गये। राजधानी रायपुर जिले की कमान नंदन सिंह को दी गई । विजय झा को जिला सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने जिले से लेकर गांव तक के लिए संगठन का रूट चार्ट तैयार किया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने का ब्लू प्रिंट भी तैयार किया है। 

यह है रणनीति

प्रदेश में ‘आप’ पहली ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो जिला स्तर पर सचिव बना रही है। प्रदेश के लगभग बीस हजार गांवों में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। ग्राम संवाद कार्यक्रम के जरिए गांवों में करीब 5 लाख से अधिक नए सदस्य बनाए गए हैं। पार्टी जल्द ही भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करेगी। इसके इतर प्रदेश प्रभारी संजीव झा अपने हालिया आठ दिनी प्रवास के दौरान बस्तर के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीड बैक लेंगे। दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली-पानी, स्वास्थ्य जांच और दवाई का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाएगी। 

Tags:    

Similar News