अमरावती संभाग में पीएम कुसुम योेजना में 10 हजार से ज्यादा पंजीयन

राहत अमरावती संभाग में पीएम कुसुम योेजना में 10 हजार से ज्यादा पंजीयन

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-05 11:20 GMT
अमरावती संभाग में पीएम कुसुम योेजना में 10 हजार से ज्यादा पंजीयन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पीएम कुसुम योजना में अमरावती संभाग के पांचों जिले में 10 हजार 839 लाभार्थियों ने पंजीयन किया है। इनमें से 4 हजार 975 लाभार्थियों को लाभार्थी हिस्सा भरने के लिए एसएमएस भेजे गए हैं। शेष अर्जी पर प्रक्रिया तेजी से शुरू है। इस तरह की जानकारी महाऊर्जा के विभागीय महा व्यवस्थापक प्रफुल तायडे ने दी। 

इस उपक्रम में 3610 लाभार्थियों ने अपना हिस्सा जमा किया। 2296 जगह सर्वेक्षण पूर्ण किया है। प्रत्यक्ष में सौर कृषिपंप बिठाने के काम को गति दी गई है। किसानों को दिन में सिंचाई करना संभव हो व पारंपरिक पद्धति से कृषिपंप कनेक्शन जोड़ने के लिए लगनेवाले खर्च में बचत हो इसके लिए पारंपरिक पद्धति से बिजलीे कनेक्शन उपलब्ध न रहनेवाली जगह पर पारेशन रहित सौर कृषिपंप उपलब्ध कर दिए जा रहे हैं। इस योजना के लिए केंद्र सरकार का 30 प्रतिशत आर्थिक सहयोग है। सर्व साधारण प्रवर्ग के लाभार्थियों का हिस्सा 10 प्रतिशत व अनुसूचित जाति जनजाति प्रवर्ग के लाभार्थियोंं का हिस्सा 5 प्रतिशत है। शेष 60 से 65 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार का रहता है। योजना का लाभ लेने के लिए महाऊर्जा के स्वतंत्र ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने तथा विस्तृत जानकारी के लिए ‘मेडा’ के विभागीय क्रीड़ा संकुल के कार्यालय में आवेदन करने का आह्वान किया है। 
 

Tags: