कंटेनर में सवार होकर 100 से भी ज्यादा युवक पहुंचे यवतमाल

कंटेनर में सवार होकर 100 से भी ज्यादा युवक पहुंचे यवतमाल

Tejinder Singh
Update: 2020-03-27 08:01 GMT
कंटेनर में सवार होकर 100 से भी ज्यादा युवक पहुंचे यवतमाल

डिजिटल डेस्क, पांढरकवडा(यवतमाल)। रोजी-रोटी के लिए अपने घर से निकले युवकों को वापस अपने घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। नागपुर से हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर पिंपलखुटी चेकपोस्ट पर हैदराबाद से 2 कंटेनर में सवार होकर 100  से भी ज्यादा युवक गाड़ी में सवार थे। उनमें से 16 युवक पांढरकवडा पहुंचे। बाकी के लोगों को उसी कंटेनर में वापस हैदराबाद रवाना कर दिया गया है। इस कंटेनर का नंबरएच आर 73  A 6983 था। पांढरकवडा थानेदार रामकृष्ण महल्ले से इस बारे मेंफोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। पांढरकडा उतरे 16 लोगों को वहां के पुलिस कर्मियों ने कब्जे में लेने का प्रयास किया। तो वे जबरदस्ती वहां से भाग निकले।

पांढरकवडा से वे पैदल पाटणबोरी के लिए निकल गए। गांव में प्रवेश करने ही वाले थे तो इसकी जानकारी ग्रामसेवक विनोद मोरे, सरपंचविनोद निम्मलवार, पत्रकार मोबिन जाटू को मिली। उन्होंने उन 16 लोगों कोवहीं पर रोककर पांढरकवडा पुलिस व तहसीलदार को सूचित किया गया। जिससे वेलोग पाटणबोरी से भाग निकले। अब कहां पर है, इस बारें में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें पांढरकवडा लाया गया है।  यह सभी बच्चे कहां के निवासी है, इस बारें में पता नहीं चला। वे गत कई दिनों से भूखे प्यासे नजर आ रहे थे। जिससे  इन बच्चों को खाना खिलाया गया। जिसके बाद वे बच्चे वहां से निकल गए है। अब वे कहां गए इस बारें में जानकारी नहीं है। कुछ बच्चों के सिर पर पेटियां और उनके जरूरत के कपड़े भी थे। 

- हैदराबाद से पांढरकवडा आए, पैदल पाटणबोरी निकले
- सरपंच द्वारा सूचित करने पर पांढरकवडा लाया गया

Tags:    

Similar News