मनरेगा से 13 हजार से अधिक मजदूरों को मिल रहा है काम

मनरेगा से 13 हजार से अधिक मजदूरों को मिल रहा है काम

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-25 10:25 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, दतिया । दतिया जिले के ग्रामीण अंचल में मनरेगा के अंतर्गत प्रतिदिन 13088 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। मजदूरों को गांव में ही काम मिलने से वे राहत की सांस ले रहे हैं। जिले के देहाती अंचल में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मजदूरों के लिए संजीवनी से कम नहीं साबित हो रही है। बाहर से ग्रामीण क्षेत्र में आए मजदूरों और बेकार बैठे श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम दिलाया जा रहा है। मजदूर परिवार की महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 20 अप्रैल से मनरेगा के कार्य शुरू होने के बाद अब तक लगभग 553358 मानव दिवस का रोजगार सृजित हो चुका है। जिले में 978 कार्यों में 13088 श्रमिकों केा रोजाना काम दिया जा रहा है। जिले के भाण्डेर जनपद में 204 कार्यो पर 2994 श्रमिकों को, दतिया जनपद में 405 कार्यो पर 5631 मजदूरों केा और सेवढ़ा जनपद में 369 कार्यो पर 4463 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। अब तक भाण्डेर जनपद में 111503 मानव दिवसों, दतिया जनपद में 227147 मानव दिवसों तथा सेवढ़ा जनपद में 214708 मानव दिवसों का रोजगार सृजित हो चुका हैं। श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए रोजगार में लगाया गया है। कुल मिलाकर मनरेगा के रोजगार से मजदूरों को बल मिल रहा है। हर जरूरतमंद हाथ को काम दिया जा रहा है।

Similar News