नागपुर में सितंबर में सबसे ज्यादा 1 लाख, 52 हजार कोरोना टेस्ट

नागपुर में सितंबर में सबसे ज्यादा 1 लाख, 52 हजार कोरोना टेस्ट

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-07 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। कोरोना के दस्तक देने पर गत सात महीने में सर्वाधिक कोविड टेस्ट सितंबर महीने में किए गए। 1 लाख 52 हजार 221 मरीजों ने टेस्ट कराए, जिसमें से 35,749 की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। एक सप्ताह में पॉजिटव के आंकड़े में गिरावट आई है। मृत्यु दर भी कम हुई है। अब तक 3 लाख, 37 हजार 446 लोगों के टेस्ट किए गए। पॉजिटिव की संख्या 62,342 पर पहुंची है।

आंकड़ों पर एक नजर: मार्च महीने में नागपुर में पहला पॉजिटिव मरीज मिला था। उस महीने में 918 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें से 16 लाेग पॉजिटिव पाए गए। अप्रैल महीने में 5986 लोगों की जांच करने पर 121 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मई महीने में 21,491 की जांच में 357 पॉजिटिव निकले। जून महीने में 30,202 लोगों की जांच की गई। 750 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जुलाई महीने में 44,508 की जांच करने पर 2401 पॉजिटिव मरीज मिले। अगस्त महीने में 82,112 की जांच में 22,948 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सितंबर महीने में 1 लाख, 52 हजार 221 की जांच की गई, जिसमें से 35,749 पॉजिटिव आए।

अगस्त महीने के मुकाबले सितंबर में 70 हजार अधिक जांच कराई गई। मई महीने तक प्रतिदिन 693 टेस्ट करने की क्षमता थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर 6 हजार पार की गई है। शहर में 55 कोविड टेस्टिंग सेंटर, 12 मोबाइल कोविड टेस्टिंग सेंटर, 59 कोविड केयर अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है।  मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने शहर में उपलब्ध सुविधा का लाभ उठाकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में नगरवासियों से सहयोग करने की अपील की है।


 

Tags: