स्मार्ट सिटी को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार

नागपुर स्मार्ट सिटी को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-14 05:27 GMT
स्मार्ट सिटी को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के दो प्रकल्पों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। बंगलुरु में आयोजित हेल्दी स्ट्रीट्स कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला में स्मार्ट सिटी पर्यावरण विभाग की महाप्रबंधक तथा पुरस्कृत प्रकल्पों की नोडल ऑफिसर डॉ. प्रणिता उमरेडकर ने पुरस्कार स्वीकृत किए।

साइकिल फॉर चेंज और स्ट्रीट फॉर पीपल प्रकल्पों की दखल 
स्मार्ट सिटी के पर्यावरण विभाग की ओर से स्वास्थ्य के लिए साइकिल फॉर चेंज और स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज का आयोजन किया था। इन दाेनों प्रकल्पों को नागरिकों का उत्सफूर्त प्रतिसाद मिला। केंद्र सरकार ने उसकी दखल लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर स्मार्ट सिटी की टीम का मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., नागपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ चिन्मय गोतमारे, मनपा अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीना ने सराहना की। डॉ. प्रणिता उमरेडकर ने आयुक्त कक्ष में उपलब्धि की जानकारी दी। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी मुख्य वित्त अधिकारी नेहा झा, मोबिलिटी महाप्रबंधक राजेश दुफारे, ई-गवर्नेंस महाप्रबंधक डॉ. शील घुले, मनपा उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले, स्मार्ट सिटी के डॉ. पराग अरमल, अनूप लाहोटी उपस्थित थे। 

Tags: