पेड़ों की शाखाएं काटने के लिए विद्युत कटौती

नागपुर पेड़ों की शाखाएं काटने के लिए विद्युत कटौती

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-02 09:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण नागपुर जिले में लोडशेडिंग नहीं करने का दावा कर रहा है, लेकिन पेड़ों की शाखाएं काटने का काम शुरू होने से बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। मानसून पूर्व कार्यक्रम के तहत बिजली के तार या खंभों में बाधा बनने वाली पेड़ों की शाखाएं काटने का काम महावितरण की तरफ से किया जाता है। महावितरण ने मानसून पूर्व तैयारी के तहत बिजली संयंत्र में बाधा बनने वाले पेड़ों की शाखाआें की कटाई जल्द शुरू कर दी है। 
अतिरिक्त सुरक्षा राशि का बिल : बारिश के दौरान पेड़ों की शाखाएं बड़ी आफत न बनें, इसलिए मानसून पूर्व कार्यक्रम चलाया जाता है। फिलहाल गर्मी जबरदस्त है आैर इसके कारण बिजली की मांग बढ़ गई है। इसके बावजूद नागपुर जिले में लोडशेडिंग नहीं होने का महावितरण का दावा है। इस बीच मानसून पूर्व तैयारी के तहत पेड़ों की शाखाएं काटी जा रही हैं आैर इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद की जाती है। महावितरण ने हजारों की संख्या में बकाएदारों के मीटर निकालकर जमा किए हैं। पहले रिकनेक्ट चार्ज (फिर से लगाने का शुल्क) 236 रुपए लगता था, लेकिन अब 364 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। राजस्व बढ़ाने के प्रयास के तौर पर इसे देखा जा रहा है। महावितरण ने अप्रैल महीने में अधिकांश उपभोक्ताआें को बिजली बिल के साथ अतिरिक्त सुरक्षा राशि जमा करने का बिल भेजा है। यह भी राजस्व जुटानेे की दिशा में उठाया गया कदम होने की चर्चा है। हालांकि अधिकांश उपभोक्ता अतिरिक्त सुरक्षा राशि जमा नहीं करते। 
 

Tags: