जलगांव के नये जिलाधकारी अभिजीत राउत, डा. अविनाश ढाकणे का हुआ तबादला

जलगांव के नये जिलाधकारी अभिजीत राउत, डा. अविनाश ढाकणे का हुआ तबादला

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-19 06:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जलगांव। जिला अस्पताल की दुर्घटना एवं कोरोना को रोकने के कार्य में लापरवाही बरतने की पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी डा. अविनाश ढाकणे का तबादला हुआ है। उनकी जगह पर अभिजीत राउत ने  जिलाधिकारी पद का पदभार संभाला। जिले में कोरोना ने कोहराम मचाया है। कोरोना रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल होते दिखाई दे रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल के शौचालय में एक महिला का शव करीबन 8 दिन पड़ा होने की बात सामने आने के बाद से बड़ा हडकंप मचा है। इस कारण जनता में रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस मामले की राज्य सरकार ने गम्भीरता से दखल लेकर सरकारी मेडिकल अस्पताल के अधिष्ठाता डा. भास्करराव खैरे समेत पाच अधिकारी व तीन कर्मचारियों को निलंबित किया  है। तथा इसी मामले में सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज हुआ है। 

एक ओर जिला अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारियों पर कारवाई हुई है ऐसे में जिले के प्रशासकीय प्रमुख के रूप में डा. अविनाश ढाकणे ने भी अपनी जिम्मेदारी समर्थरूप से नहीं निभाई इस लिये उनका तबादला करने की मांग की जा रही थी। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मराठे ने उपमुख्यमंत्री की ओर शिकायत करने के बाद   जिलाधिकारी का तबादला करने के संकेत अजित पवार ने दिये थे। इस पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी डा. अविनाश ढाकणे का तबादला हुआ है। उनकी जगह पर अभिजीत राऊत यह नये तिजलाधिकारी जलगांव को मिले हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पद का पदभार संभाला।  नये जिलाधिकारी मूल अकोला के निवासी है। वे 2013 की भारतीय प्रशासकीय सेवा के (आईएएस) अधिकारी हैं।  वर्तमान में सांगली के जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। 

 

Tags: