25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय कलेक्टर ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश!

25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय कलेक्टर ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-12 09:40 GMT
25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे कार्यालय कलेक्टर ने अधिकारियों को जारी किये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर सामान्य प्रशासन विभाग मप्र भोपाल के निर्देशानुसार अन्य राज्य स्तरीय कार्यालयों एवं प्रदेश में स्थित कार्यालयों में कोविड-19 की रोकथाम हेतु चरणबद्ध रूप से कार्यालयीन कार्य करने के निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशो के अनुसार मंत्रालय एवं राज्य स्तरीय समस्त कार्यालयों में कोरोना कफ्यू (लॉकडाउन) की अवधि के दौरान प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत होगी तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति 25 प्रतिशत रोटेशन के अनुसार होगी।

जिला कलेक्टर कोरोना कफ्यू (लॉकडाउन) क्षेत्र में जिला/संभाग स्तरीय कार्यालयों को पूर्णतः या आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय ले सकेगे। कर्तव्यस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग का पालन एवं अन्य समस्त आवश्यक सावधानियां रखी जाना सुनिश्चित किया जावे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशोे के क्रम में जिला स्तरीय कार्यालयों के अंतर्गत कोविड-19 की रोकथाम हेतु चरणबद्ध रूप से कार्यालयीन कार्य करने के निर्देश दिये है।

Tags:    

Similar News