राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ओलाम्पियाड परीक्षा २०२३ का आयोजन

पन्ना राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ओलाम्पियाड परीक्षा २०२३ का आयोजन

Sanjana Namdev
Update: 2023-01-22 11:06 GMT
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ओलाम्पियाड परीक्षा २०२३ का आयोजन

डिजिटल डेस्क पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्रत्येक जिले में दिनांक १९ जनवरी २०२३ को ओलम्प्यिाड परीक्षा का आयोजन जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर किया जायेगा। ओलम्प्यिाड परीक्षा २०२३ हेतु जिला में कक्षा २ से ८ के १४१५३ छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया था। परीक्षा को तीन श्रेणी में आयोजन होना था। प्रथम श्रेणी कक्षा २-३ के छात्र, द्वितीय श्रेणी कक्षा ४-५ के छात्र एवं तृतीय श्रेणी कक्षा ६ से ८वीं के छात्रों केिा परीक्षा में सम्मिलित होना था। ओलाम्पियाड परीक्षा हेतु छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया है। जिले के १४१५३ छात्रों में से ११३५५ छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने-अपने जन शिक्षा केन्द्रों में शिक्षकों के सहयोग से इस ठण्ड के मौसम में भी पहुंचे। जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना व जनपद शिक्षा केन्द्र पवई वितण केन्द्र से प्रात: ०६ बजे विशेष वाहनों द्वारा सील बंद प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट एवं उपस्थिति पत्रक जन शिक्षा केन्द्रों तक १० बजे के पूर्व पहुंचाये गये। ओलम्पियाड परीक्षा २०२३ का सफल आयोजन अरूण शंकर पाण्डेय जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में सहायक परियोजना समन्वयक विभूति मोहन पटैरिय द्वारा कराया गया। 

Tags:    

Similar News