1 अप्रैल को 45 साल से अधिक आयु वाले 8 हजार 205 व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना का टीका कलेक्टर ने गीता भवन टीकाकरण केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण!

1 अप्रैल को 45 साल से अधिक आयु वाले 8 हजार 205 व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना का टीका कलेक्टर ने गीता भवन टीकाकरण केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-02 10:52 GMT

डिजिटल डेस्क | देवास में कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों ने उत्साह के साथ टीकाकरण केन्द्र पर पहुचकर टीकाकरण करवाया है। शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 54 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने देवास में गीता भवन टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया एवम व्यवस्था को देखा टीकाकरण कराने आये व्यक्तियों से चर्चा की इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी.शर्मा ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण 1 अप्रैल 2021 गुरुवार को जिले की 48 शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड 19 का निःशुल्क टीकाकरण हुआ 1 अप्रैल को 45 साल से अधिक आयु वाले 8 हजार 205 व्यक्तियों ने कोरोना का टीका लगवाया ,उन्होंने स्वंय को कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु टीका लगवाया ,जिले में लगातार संक्रमण के केसेस बढ़ रहे है आने वाले दिनों में पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु क्षेत्र के बीएलओं से सम्पर्क करके वैक्सीनेशन जानकारी ले सकते है। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा अपील की गई कि आगामी टीकाकरण सत्र में ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर टीका लगवाये । टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं। जिले में सोमवार, बुधवार, गुरुवार ओर शनिवार को चिन्हित स्वास्थ्य संस्थाओ में कोविड -19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है। याद रखें मंगलवार, शुक्रवार, रविवार ओर शासकीय अवकाश में टीकाकरण नही होगा। अधिक जानकारी के लिये जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

Tags:    

Similar News