हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और महिला मरीज की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और महिला मरीज की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-21 09:23 GMT
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक और महिला मरीज की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय एक महिला की मंगलवार तड़के हुई मौत के बाद राज्य में इस खतरनाक वायरस से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है। श्री लालबहादुर शास्त्री सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसएलबीएसजीएमसीएच) के वरिष्ठ अधीक्षक डॉक्टर जीवा नंद चौहान ने बताया कि मंडी जिले के दागोह गांव की रहनेवाली महिला मरीज की मौत तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर हो गई। उन्होंने बताया कि महिला गुर्दे और सांस संबंधी बीमारी से भी पीड़ित थी। 

महिला को 16 जुलाई को मंडी के एसएलबीएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 11 हो गयी है। राज्य में मरनेवालों की सूची में 70 वर्षीय दिल्ली की उस महिला का भी नाम है जो सोलन जिले के बद्दी में 15 मार्च से एक फैक्ट्री के अतिथि गृह में रह रही थी। 

महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और उसकी मौत चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर में दो अप्रैल को हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,564 हो गई है। वहीं 1,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 15 राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

 

Tags: