विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन!

आयोजन विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-12 10:08 GMT
विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में जिले की विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इसी तारतम्य पर पर्यवेक्षक के नेतृत्व में शहरी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर सर्वप्रथम कन्यापूजन कर बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गये खाते की पासबुक का वितरण किया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी प्रदान की साथ ही अति गंभीर कुपोषित बच्चों की माताओं के बच्चों के उचित आहार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।

आँगनवाड़ी केन्द्र शुजालपुर में पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कन्या पूजन लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण कर एक पौधा बेटी के नाम पर लगवाए गये। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में सेमलिया में पर्यवेक्षक द्वारा कन्या पूजन करवाकर सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक विपरीत की गयी।

Tags:    

Similar News