होम आयसोलेटेड रोगियों के साथ पोस्ट कोविड मरीज भी करेंगें योगाभ्यास!

होम आयसोलेटेड रोगियों के साथ पोस्ट कोविड मरीज भी करेंगें योगाभ्यास!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-12 09:20 GMT
होम आयसोलेटेड रोगियों के साथ पोस्ट कोविड मरीज भी करेंगें योगाभ्यास!

डिजिटल डेस्क | खण्डवा ‘‘योग से निरोग‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत खण्डवा जिले के 5 योग प्रशिक्षक वर्तमान में होम आयसोलेटेड रोगियों के साथ-साथ कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके रोगियों को भी वर्चुअल योगाभ्यास करायेगें। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि यह योगाभ्यास 5 दिनों तक सुबह-शाम कराया जाएगा, जिसके अंतर्गत योग प्रशिक्षकों द्वारा योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान द्वारा रोगियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग खण्डवा द्वारा अब तक 622 मरीजों को योग प्रशिक्षकों से जोड़ा गया है, जिनमें से 453 रोगियों के द्वारा योगाभ्यास किया गया है। इस कार्यक्रम में आयुष विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग का सहयोग रहा है। वर्तमान में स्वेच्छा से योगाभ्यास करा रहे योग प्रशिक्षकों से आगामी दो-तीन माह के लिए इस कार्यक्रम में सक्रिय रखने हेतु सहमति के आधार पर इसका कियान्वयन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News