तैयारी जीत की—मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसके गांव में दोनों डोज लगे!

तैयारी जीत की तैयारी जीत की—मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसके गांव में दोनों डोज लगे!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-09-13 09:24 GMT
तैयारी जीत की—मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसके गांव में दोनों डोज लगे!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कोरोना वायरस के खिलाफ तेजी से कोरोना टीकाकरण अभियान जिले में चलाया जा रहा है I झाबुआ जिले में शिक्षा का स्तर थोड़ा कम हो सकता है , किंतु यहां गांव के लोगों में समझ बहुत हैI जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग का अमला , धर्मगुरु ,सामाजिक संस्थाओं की एकजुटता से एवं सच्चे मन से कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण का संदेश मानवता के इस वैश्विक महामारी से जीत दर्ज करवा कर अपना परचम लहराया है I आज जिले विकास खण्ड रामा के ग्राम नरसिंहरूण्डा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोविड 19 टीकाकरण का सेकण्ड डोज पुर्ण हो गया है।

डॉ संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण और राज्य टीकाकरण अधिकारी की प्रेरणा तथा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व मे कोवीड 19 टीकाकरण का संचालन व श्री सिद्धार्थ जैन सीईओ जिला पंचायत के समन्वय तथा डॉ जे पी एस ठाकुर सीएमएचओ ,डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी,श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक,श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक युनिसेफ, श्री प्रवीण यादव जिला समन्वयक आरकेएसके, श्री अजहर अली जिला समन्वयक एफपीआई, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश बबेरिया, श्री हर्षल बहरानी तहसीलदार,विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मोतीराम सेनानी, बी.ई.ई. श्रीमति मिथेलेश यादव,विकास खण्ड मोबिलाईजर वजेराम गनावा, ए.एन.एम. श्रीमती तुलसा पंथी ,सी.एच.ओ. शिल्पा मेडा, सुपरवाईजर सेवला बामनिया, संरपंच धुमसिंह भुरियाजी ,कोटवार अनिल पचाया, साथिया कॉउन्सलर सेवा गुण्डिया, साथिया कार्यकर्ता संगीता पचाया, ऑगनवाडी कार्यकर्ता रमिला पाल, आशा कार्यकर्ता भुरी बाई, आशा सुपरवाईजर सुशीला भुरिया सभी का सेकण्ड डोज पुर्ण करवाने में अहम योगदान रहा।

Tags:    

Similar News