प्राइवेट बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सतना प्राइवेट बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, सतना। प्राइवेट बैंक में कार्यरत मैनेजर ने शुक्रवार रात को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मंदसौर निवासी प्रीतेश जैन पुत्र पन्नालाल जैन 37 वर्ष, बीते 6 वर्षों से एचडीएफसी बैंक की हनुमान चौक ब्रांच में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी सारिका जैन और 14 साल की बेटी के साथ गौशाला चौक के पास महावीर कालोनी में रहते थे। शुक्रवार रात को तकरीबन 10 बजे खाना खाने के बाद पत्नी और बेटी के साथ कालोनी में टहल रहे थे, तभी मोबाइल पर किसी का फोन आया तो बात करते हुए तीसरी मंजिल पर स्थित घर की तरफ चले गए। उधर जब काफी देर तक प्रीतेश नीचे नहीं आए तो पत्नी भी बेटी को लेकर घर पहुंच गई, मगर वह कहीं नहीं दिखे तो आवाज लगाते हुए बाल्कनी की तरफ गईं, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था।
फंदे से उतार कर लाए अस्पताल, मगर नहीं बची जान:-
ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर पत्नी ने मकान मालिक मनोज बोरा समेत पड़ोसियों को एकत्र कर लिया, जिन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रीतेश छत पर लगे हुक में फंदा डालकर फांसी पर झूल रहे थे। तुरंत ही लोगों ने फंदा काट कर उन्हें नीचे उतारा और आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया तो मैनेजर का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की जांच उस आखिरी फोन काल पर केन्द्रित हो गई है, जिसके बाद प्रीतेश ने आत्मघाती कदम उठा लिया।