चंद्रपुर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मुहिम जोरों पर, 58 जलमित्रों को अनुदान

पहल चंद्रपुर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मुहिम जोरों पर, 58 जलमित्रों को अनुदान

Anita Peddulwar
Update: 2022-07-02 11:00 GMT
चंद्रपुर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग मुहिम जोरों पर, 58 जलमित्रों को अनुदान

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। भविष्य के जलसंकट पर मात देने के लिए चंद्रपुर मनपा द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की मुहिम शहर में जोरों पर शुरू है। ऐसे में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग कर इस मुहिम को सहयोग देने वाले 58 जलमित्रों को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का अनुदान 1 जुलाई को आयुक्त राजेश मोहिते व अतिरिक्त आयुक्त विपिन पालीवाल के हाथों सभी लाभार्थियों को चेक व प्रमाणपत्र का वितरण मनपा राणी हिराई सभागृह में किया गया। 

रेन वॉटर हार्वेस्टिंग करने पर मनपा द्वारा घर के छत के आकार अनुसार 5 हजार, 7 हजार, 10 हजार ऐसा अनुदान तथा 3 वर्ष के लिए संपत्ति टैक्स में 2 प्रतिशत छूट दी जा रही है। यह अनुदान जल्द से जल्द मिले, इसके लिए मनपा द्वारा कदम उठाए गए हैं। इन सभी मिलमित्रों ने 1 माह में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग किया था, उन्हें जल्द ही अनुदान प्राप्त हुआ है। शहर में अब तक सैकड़ों लोगों ने घर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग किया है। शहर में जमीन का जल स्तर दिन-ब-दिन नीचे जा रहा है। इस पर उपाय योजना के रूप में बारिश में गिरने वाली प्रत्येक बूंद जमीन में जाना आवश्यक है। जलस्तर बढ़ाने की दृष्टि से मनपा द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग उपक्रम हाथ में लिया गया है। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर प्रभावी रूप से अमल हो इसके लिए जनजागृति की जा रही है। इस समय उपस्थित नागरिकों ने मनोगत व्यक्त कर इसके पूर्व फिजूल बहकर जानेवाला पानी अब जमीन में जाने पर समाधान व्यवक्त किया। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग यंत्रणा बिठाकर देने वाले उत्कृष्ट ठेकेदारों का सत्कार किया गया। इस समय अभियंता महेश बारई, सहायक आयुक्त विद्या पाटील, सचिन माकोडे, नरेंद्र बोभाटे, राहुल पंचबुद्धे, नागेश नीत, प्रकाश इवनाते, शुभम वरघट, मीनल देवतले, कमलाकर तिखट, साक्षी कार्लेकर, सुनील नामेवार, सुखदेव मोहितकर तथा मनपा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।ो

Tags: