कोविड इलाज के लिए रेट चार्ज जारी, 80% सरकार और 20% मरीज को देना होगा

कोविड इलाज के लिए रेट चार्ज जारी, 80% सरकार और 20% मरीज को देना होगा

Anita Peddulwar
Update: 2020-08-24 10:05 GMT
कोविड इलाज के लिए रेट चार्ज जारी, 80% सरकार और 20% मरीज को देना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के मरीज बढ़ने के बाद शहर में बेड की कमी हुई थी। इसके लिए निजी अस्पतालों में भी कोविड इलाज शुरू कर रेट चार्ज जारी किया गया है। इसमें लोगों को अभी भी असमंजस है। विदर्भ हॉस्पिटल एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस असमंजस को दूर करने की कोशिश की है। 

एसोसिएशन के संयोजक डॉ. अनूप मरार ने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 80 प्रतिशत राशि सरकार और 20 प्रतिशत मरीज को ही देनी है। इसका अर्थ यह नहीं है कि हर एक मरीज के लिए अस्पताल को 1.5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। सरकार के 80  प्रति. बिल भुगतान के बाद भी मरीज को 3 से 3.5 लाख रुपए बिल भरने हाेंगे। दवा एमआरपी रेट के अनुसार दी जा रही है, जो बहुत महंगी है। कई लोग इंश्योरेंस क्लेम के लिए बात करते हैं, लेकिन इंश्योरेंस मंे 12 घंटे तक का समय लग जाता है। इससे दूसरे मरीज को बेड नहीं मिल पाता है। लोगाें को आगे आकर खुद जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी इस बीमारी से लड़ सकते हैं। 
 

Tags:    

Similar News