पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अपील प्राधिकारी नियुक्त!

पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अपील प्राधिकारी नियुक्त!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-12 10:32 GMT

डिजिटल डेस्क | पंचायतों के उप निर्वाचन 2021 हेतु अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका अधिकार क्षेत्र राजस्व अनुविभाग, सूरजपुर होगा। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र भैयाथान एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनका अधिकार क्षेत्र राजस्व अनुविभाग, प्रतापपुर होगा। तहसीलदार सूरजपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र खण्ड सूरजपुर के अन्तर्गत आने वाली संबंधित ग्राम पंचायतें होंगी।

तहसीलदार रामानुजनगर को सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र खण्ड रामानुजनगर के अन्तर्गत आने वाली संबंधित ग्राम पंचायतें, प्रभारी तहसीलदार ओड़गी को सहायक रजिस्ट्रकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र खण्ड ओड़गी के अन्तर्गत आने वाली संबंधित ग्राम पंचायतें, प्रभारी तहसीलदार प्रतापपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र खण्ड भैयाथान के अन्तर्गत आने वाली संबंधित ग्राम पंचायतें, प्रभारी तहसीलदार प्रतापपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अधिकार क्षेत्र खण्ड प्रतापपुर के अन्तर्गत आने वाली संबंधित ग्राम पंचायतें होंगी।

अपर कलेक्टर सूरजपुर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनका अधिकार क्षेत्र सम्पूर्ण जिला होगा। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेंगे तथा उनके अधिकारिता का क्षेत्र उनके समक्ष अंकित अधिकार क्षेत्र तक सीमित रहेगा।

Tags:    

Similar News